10 जून के बाद रोडवेज और निजी बसों के संचालन की अनुमति
31 मई 2021Jageatnews(Pradeep Garhwal)|
सोमवार शाम को राजस्थान सरकार ने मॉडिफाई लॉकडाउन लगानेे का फैसला लिया हैैंं।जिसके अंतर्गत राजस्थान जिले के अंदर ही निजी वाहनों का आवागमन 2 जून से प्रातः 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनुमत होगा 9 जून से मंगलवार से शुक्रवार प्रात 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक समस्त राज्य में आने जाने की अनुमति होगी। 10 जून के बाद रोडवेज और निजी बसों के संचालन की अनुमति दिशानिर्देश के अनुसार होगी। ईमित्र आधार केंद्र शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे इंदिरा रसोई में भोजन बनाने में वितरण का कार्य रात 10 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों में नरेगा के कार्य किए जाएंगे खाद्य पदार्थ किराने का सामान आटा चक्की मंगलवार से शुक्रवार प्रातः 6 से 11बजे तक खुलेगी बाजार एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान खोले जाने के लिए जिला कलेक्टर व व्यापारिक संगठनों की जन अनुशासन कमेटी के बाद प्लान तैयार कर खोले जा सकते हैं। सरकारी कार्यालय व नीजि कुछ स्टाफ के साथ अनुमत होगें। बाकी गतिविधियां वैसी ही रहेगी जैसी जनअनुसार पखवाड़े में थी।2 जून से शुरू होने वाला अनलॉक नाम का
ही होगा, क्योंकि ज्यादातर पाबंदियां जारी
रहेंगी।जब तक वीकेंड कर्फ्यू नहीं हटता तब तक
अनलॉक का ज्यादा असर नहीं होगा।
एक टिप्पणी भेजें