अपील स्वास्थ्य विभाग सतर्क है आप भी सावधानी बरतें-डॉ डूडी बीसीएमओ
Jagratnews.com (प्रदीप गढवाल ) 11 मई। झुंझुनू शहर के निकटवर्ती गांव देरवाला में संक्रमण की आशंका को देखते हुए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज डूडी ने मोबाइल मेडिकल वेन की टीम बनााकर गांव में 128 लोगों की सेम्पलिंग करवाई। बीसीएमओ डॉ मनोज डूडी ने बताया कि विभाग के सर्वे में सामने आया था कि देरवाला ग्राम पंचायत के देरवाला गांव में आईएलाई के मरीज ज्यादा सामने आ रहे थे जिसके बाद हमने गांव में सेम्पलिंग करवाने का निर्णय लिया। जिसके तहत टीम भिजवाकर लोगो के सैम्पल लिये। उन्होंने बताया कि गांव के सरपंच राकेश मोटसरा ने गांव में विगत दिनों में कुछ मौत होने की जानकारी दी जिसे विभाग ने गम्भीरता से लेते हुए तुरंत टीम भेजकर टीम भेजकर सेम्पलिंग करवाई। मौत होने वाले लोगों के परिजनों के सेम्पल लिए और मेडिसिन किट देकर उन्हें आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए। डॉ डूडी ने बताया कि विभाग सतर्क और सजग परन्तु लोगों को भी पूरी सावधानी बरतनी पड़ेगी लॉक डाउन का पालना करना पड़ेगा तभी हम इस महामारी को कंट्रोल कर पाएंगे। इस अवसर पर मेडिकल मोबाइल वेन के साथ लोगो को प्रेरित करने के लिए सरपंच राकेश मोटसरा भी मौजूद रहे। सरपंच मोटसरा ने गांव में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करवाया।
एक टिप्पणी भेजें