झुंझुनू जागृत न्यूज़ संवादाता (प्रदीप गढवाल)। कहते हैं कि बुलंद हौसलों की उड़ान कोई सरहद नहीं रोक सकती ऐसा कर दिखाया है झुंझुनू जिले की नवलगढ़ तहसील के कारी निवासी सतवीर मोखरिया ने । इस होनहार छात्र ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पदक प्राप्त किया है।जो जिले के लिए गौरव की बात है।इस उपलब्धि के लिए वेट्स वर्ल्ड वेलफेयर सोसायटी ने उनकी सराहना की और मोखरिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।मोखरिया अपने अन्तर्राष्ट्रीय निबंध लेखन में द्वितीय स्थान का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया हैं।सतवीर मोखरिया वर्तमान में राजस्थान पशु चिकित्सा एवम् पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन स्नातक के इंटर्नशिप का छात्र हैं। मोखरिया ने बेस्ट एनसीसी कैडेटऔर घुड़सवारी के अलावा कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय सांस्कृतिक के साथ साहित्यिक प्रतियोगिताओं में कई पदक प्राप्त किए हैं।
एक टिप्पणी भेजें