झुन्झुनू कांग्रेस सेवा दल ने सेवा सप्ताह के रूप में मनाई राजीव गांधी पुण्यतिथि
जाग्रत न्यूज (प्रदीप गढवाल )। झुंझुनू जिला कांग्रेस सेवा दल की ओर से स्वर्गीय राजीव गांधी की ३० वी पुण्यतिथि शुक्रवार को कोरोना संकटकाल में सेवा सप्ताह के रूप में मनाई गयी। झुन्झुनू जिला कांग्रेस सेवादल के ब्लॉक मुख्य संगठक सुभाष स्वामी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बिना भीड़ किए हुए जिला अस्पताल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को फल बांटने का, कच्ची बस्ती में गरीब असहाय एवं पीड़ित परिवारों को "सेवा टिफिन "के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन कराने का गायों को हरा चारा खिलाकर एवं कोरोना टीका करण के लिए आमजन को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने जैसे सेवा संबंधी कार्यों के रूप में मनाई गयी सेवा दल द्वारा इन्दिरा रसोई रेन बसेरा में अध्यक्ष सुभाष स्वामी, पूर्व पार्षद उपाध्यक्ष महमूद अली चेजारा द्वारा गरीब मजदूरों, भिखारियों को खाना खिलाया गया व मास्क वितरण किया गया इस अवसर पर संचालिका आबिदा कुरैसी, सरबती देवी, निर्मला देवी, अब्दुल गनी, समाजसेवी खुशी चौधरी, जिला महासचिव सोनू देवी वर्मा आदि उपस्थित थे ।
एक टिप्पणी भेजें