Do gardening at home in Coronaबागवानी के अपनाएं ये टिप्स होगी बड़ी कमाई

घर पर रहे और बागवानी के कार्य करें

झुंझुनू, प्रदीप गढवाल। कोविड 19 की दूसरी लहर के दौरान खेती से संबन्धित कार्य प्रभावित ना हों इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर द्वारा किसानों को मई माह में कोविड 19 गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए बागवानी कार्य सम्पन्न करने की सलाह दी है। केवीके  के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दयानन्द ने बताया कि जिन किसानों को आगामी मानसून के समय फलदार पौधे लगाने हैं वे रेखांकन कार्य एवं गड्ढा खोदने का कार्य मई माह से लेकर जून के प्रथम सप्ताह तक सम्पन्न कर सकते हैं। बडे फलदार पौधों (बेलपत्र, आंवला, खजूर) के लिए एक गुणा एक गुणा एक मीटर का गड्ढा तथा छोटे फलदार पौधे जैसे कि अमरूद, अनार, मौसमी, किन्नू आदि के लिये साठ गुणा साठ गुणा साठ सेमी. के गड्ढे खोद सकते है।

नींबू वर्गीय फसलों (नींबू, मौसम्बी, किन्नू) के बाग में 5-6 दिन के अंतराल पर सिंचाई करें। फलों को गिरने से बचाने के लिए एन.ए.ए. दवा का छिड़काव करें। इसी प्रकार बेर के वृक्षों की कटाई- छंटाई का कार्य 15-20 मई तक पूरा करें। बेलपत्र के पके हुए फलों की तुड़ाई करने के साथ-साथ हल्की सिंचाई भी करें। इस समय टमाटर व भिंडी की फसल में फल छेदक कीट का प्रकोप देखने को मिल रहा है जिसके नियंत्रण के लिए क्विनोल्फोस 25 प्रतिशत ईसी, एक एमएल प्रति लीटर अथवा फ्लुबेनड़िमाइड 20 दवा का 5 ग्राम प्रतिशत 10 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें। बैंगन के तैयार मुलायम फलों को तोड़कर बाजार भेजने की व्यवस्था करें। यदि फल तथा तना छेदक का आक्रमण हो तो फ्लुबेनड़िमाइड 20 डब्लू पी दवा का 5 ग्राम प्रतिशत 10 लीटर पानी या एमामेक्टिन बेंजोएट 5 प्रतिशत ईएसजी का 4 ग्राम प्रति 10 लीटर पानी के अनुसार प्रयोग करें। मिर्च, तरबूज व खरबूजा की फसल में उत्पादन बढ़ाने के किए एनपीके का 10-15 किग्रा प्रति है, के अनुसार प्रयोग करें। प्याज की पछेती फसल की खुदाई की तैयारी करने के साथ-साथ उचित भंडारण की भी व्यवस्था अभी से करें। कद्दूवर्गीय फसलों में तैयार फलों को तोड़कर बाजार भेजें तथा अगेती फसलो को वर्षा ऋतु में प्राप्त करने के लिए लौकी, तोरई, करेला व खीरा की फसलों की बुवाई के लिए खेत की तैयारी शुरू कर देवें। केवीके  के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दयानन्द ने किसानों को सलाह दी है की जब अति आवश्यक हों तभी घर से बाहर निकलें व समय पर कृषि कार्य पूर्ण करें। उन्होंने बताया कि आवश्यक जानकारी के लिए कार्यालय समय में उनसे फोन पर सम्पर्क किया जा सकता है

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने