Coronavirus के आज 427 पॉजिटिव केस,98 मरीज रिकवर



कोरोना ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहा है 
पॉजिटिव केस आने वाले ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र
जाग्रत न्युज (मो. रियाज) मंगलवार को झुंझुनू जिले में आज कोरोना संक्रमित 427 दर्ज हुए वही कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले  मरीज 98 रहे, नवलगढ़ में सर्वाधिक संक्रमित 13123 रहे वहीं सूरजगढ़ आज दूसरे नंबर पर रहा जिसमें 108 केस दर्ज हुए उदयपुरवाटी में काफी दिन से ज्यादा संक्रमित के सारे हैं वहां पर आज 21 केसा हैं jhunjhunu तहसील में शहर और ग्रामीण को मिलाकर 51 केस हैं वहीं खेतड़ी में 39 ,मलसीसर 11 बुहाना मे 9 पॉजिटिव केस आए  है। वह तीन कोरोना संक्रमितो की  मौत हुई है। संक्रमित केस ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों के हैं इसलिए स्वास्थ्य विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता हैं.

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने