कोरोना रोकथाम एवं टीकाकरण पर ऑनलाइन जागरूकता शिविर का आयोजित
Jagratnews( प्रदीप गढवाल) राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केन्द्र लूणकरनसर द्वारा आज कोरोना रोकथाम एवं टीकाकरण जागरूकता अभियान के तहत ऑनलाइन माध्यम से पशुपालकों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. सत्यवीर सिंह जाखड़ ने पशुपालकों को कोरोना महामारी के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के आयुर्वेदिक नुस्खो के बारे में जानकारी दी और कोरोना से बुखार, थकान, भूख मिटने व रोग प्रतिरोधक कम होने पर घरेलू व आयुर्वेदिक उपचार बताया। पशुपालकों को डॉ. जाखड़ ने बताया कि कैसे आयुर्वेद से न सिर्फ कोरोना से बल्कि किसी भी तरह के संक्रमण से पहले से ही बचाव किया जा सकता है और संक्रमण होने पर किस तरह से इसका इलाज संभव है। डॉ. जाखड़ ने यह भी बताया कि योग और प्राणायाम से प्राकृतिक तरीके से शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कैसे बनाए रखा जा सकता है। साथ ही केन्द्र प्रभारी अधिकारी व आयोजन सचिव डॉ. अमित कुमार द्वारा पशुओं में फुराव की समस्या विषय पर पशुपालकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस ऑनलाइन शिविर का संचालन डॉ. मनीष सोनगरा व डॉ. प्रमोद मोहता ने किया।
एक टिप्पणी भेजें