स्वतंत्रता सेनानी चौधरी ताराचंद की २५वीं पुण्यतिथि पर पुस्तक का विमोचन
Jagrat news प्रदीप गढवाल । स्वतंत्रता सेनानी की २५वीं पुण्यतिथि पर पुस्तक का विमोचन स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय ताराचंद की २५वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को कोविड-१९ के तहत पुस्तक शेखावाटी किसान आंदोलन एवं स्वतंत्रता सेनानी चौधरी ताराचंद का विमोचन जयपुर स्थित कृषि निदेशक ओम प्रकाश पटेल आईएस अभिमन्यु कुमार कमिश्नर जेपी सिंह जॉइंट सेक्रेटरी कृषि विभाग द्वारा किया गया जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के इतिहास शिक्षण द्वारा इतिहास शिक्षण द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय वेबनार का आयोजन कर पुस्तक का ऑनलाइन अनावरण किया गया इस राष्ट्रीय वेबीनार में विश्वविद्यालय के उप कुलपति पीसी त्रिपाठी प्रोफेसर पेमाराम प्रोफेसर ब्रजकिशोर शर्मा कोटा तथा ताराचंद शिक्षा विकास समिति अध्यक्ष कामराज कुल्हार व सचिव ओमप्रकाश बलबीर बलवदा ने विचार रखे इस सेमिनार में इतिहास विभाग के सभी पदाधिकारियों के अलावा सैकड़ों विद्यार्थियों व शोधकर्ताओं ने भाग लिया और अपने विचार रखे सभी प्रतिभागियों ने स्वतंत्रता सेनानी आंदोलन एवं किसान आंदोलन में स्वतंत्रता सेनानी स्व.ताराचंद के योगदान को याद किया व पुस्तक लेखक डॉ भरत देवड़ा व देवेंद्र कुल्हड़ के योगदान पर धन्यवाद दिया।
एक टिप्पणी भेजें