झुंझुनू प्रदीप गढवाल। कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए, कोविड-19 महामारी की समाप्ति के लिए और वायुमंडल में शुद्धता जयपुर में हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस हवन में गायत्री मंत्रों से आहुतियां दी गई। हवन का कार्यक्रम कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना करते हुए किया गया । आयोजनकर्ता ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी, संस्थापक सदस्य आचार्य द्विजेश कुमार शर्मा जी ने बताया की इस हवन के माध्यम से भगवान से प्रार्थना की गई की सारे संसार से कोविड-19 समाप्त हो और मानव और मानवता का कल्याण हो। हवन में डॉक्टर राजकुमार शर्मा विधायक नवलगढ़ डॉक्टर कमल चंद शर्मा उमेश कुमार शर्मा एवं छात्र छात्राओं ने आहुतियां दी। उल्लेखनीय है कि यह ट्रस्ट मेधावी छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक सहायता के लिए कार्य करता है एवं लोकहित के कार्य करता है ।
एक टिप्पणी भेजें