जानिए पूरी प्रोसेस कोरोना टीकाकरण के लिए नि:शुल्क
जाग्रत न्यूज।(प्रदीप गढवाल) देशभर में एक मई से कोरोना टीकाकरण का अगला चरण शुरू होने जा रहा है.जिसमे 18 साल से 44 साल के लोग भी कोरोना का टीका लगवाने के पात्र होंगे. इससे पहले 45 साल से ऊपर के लोग ही टीका लगवा सकते थे.18 से 44 की उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. सरकार ने साफ किया है कि इन लोगों को वॉक-इन यानी सीधा टीका केंद्रों पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा नहीं मिलेगी. बता दें कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप कोविन पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही मान्य किया गया है। टीका लगवाने के इच्छुक 18 से 44 साल की उम्र के लोग बुधवार शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं
जाने क्या है रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस?
कोरोना टीके के लिए 18 से 44 साल के लोग 28 अप्रैल 2021 बुधवार से कोविन पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. Cowin ऐप पर या फिर यहां क्लिक कर वेबसाइट पर जाकर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप पर ऐसे करे रजिस्ट्रेशन -आरोग्य सेतु एप्प के लिए click now
1.आरोग्य सेतु ऐप पर आपको कोविन का डैशबोर्ड दिखाई देगा
2.वहां क्लिक करने के बाद आपको लॉगइन/रजिस्टर पर क्लिक करना होगा
3. इसके बाद आपको दस अंकों वाला अपना मोबाइल नंबर डालना होगा.
4. उस नंबर पर ओटीपी आएगा उसको कॉपी करें और मोबाइल नंबर वेरीफाई में एंटर करें जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाएगा
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का दूसरा चरण ऐसे करे पुरा
1. आपको आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे फोटो आईडी कार्ड में से किसी एक मे से चुनना होगा
2. आपको अपना नाम, जन्म तिथि, लिंग जैसे कुछ बेसिक जानकारी भरनी होगी
3. अधिकतम चार और लाभार्थियों को उसी मोबाइल नंबर से जोड़ सकते हैं.
4. आप जैसे ही अपना पिन कोड डालेंगे, आपके सामने वैक्सीनेशन सेंटरों की लिस्ट ओपन हो जाएगी.
5. उनमें से आप अपने पसंदीदा सेंटर पर क्लिक कर चुन लें.
6. आपको वैक्सीनेशन डेट और समय की जानकारी मिल जाएगी.
एक टिप्पणी भेजें