जाग्रत न्यूज (प्रदीप गढवाल) ।झुंझुनू की मण्डावा विधानसभा की विधायक रीटा चौधरी ने विधायक विकास कोष से एक करोड़ से अधिक की राशि चिकित्सा सुविधाओं के लिए शुुक्रवार को जारी की है, यह जानकारी देते हुए सरोज सुंडा जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस झुंझुनू ने बताया कि विधायक रीटा चौधरी ने मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए 65 लाख रुपये ऑक्सीजन प्लांट के लिए ।
अलसीसर ब्लॉक के चिकित्सा केंद्रों के लिए 24 लाख 30 हजार । झुंझुनू(मण्डावा)ब्लॉक के लिए 24 लाख 25 हजार रुपये की स्वीकृति जारी की हैं यह स्वीकृति जारी करते हुए विधायक रीटा चौधरी ने बताया कि कोरोना से लड़ाई में प्रदेश सरकार का प्रबंधन अनुकरणीय हैं। सीएम गहलोत के नेतृत्व में हम सब मिलकर इस संकट को दूर करेंगे । इस पर विधायक ने कहा कि राज्य सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है व मण्डावा विधानसभा में कोरोना की इस विपदा में जनता को कोई परेशानी नही आने दी जाएगी व राज्य सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य के लोगो की हर सम्भव मदद में लगी हुई है। इसी कड़ी में मण्डावा विधानसभा के सभी अधिकारी व कार्मिक विधायक के साथ तालमेल रखते हुए जनता की सेवा में लगे हुए है।
एक टिप्पणी भेजें