दुकानदार कालाबाजारी करेगें तो होगी सख्त कार्रवाई

झुंझुनू(जाग्रत न्यूज) 16 अप्रैल2021। कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर राजस्थान सरकार के शुक्रवार 5बजे  से वीकेंड कर्फ्यू शुरू हो जाएगा जो सोमवार सुबह  6 बजे तक चलेगा  इसमें सभी का सहयोग आवश्यक है। आमजन एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालक इसमें पूर्ण सहयोग करें। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि कोरोना रोकथाम के तहत वीकेंड कर्फ्यू घोषित हुआ है। इस दौरान जिले में दुकानदारों द्वारा राशन के सामान और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करने की शिकायतें प्राप्त हो रही है, जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खान ने अपील की है कि ऐसा नहीं करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की है।

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने