झुंझुनू(सुरेन्द्र बागड़वा) 13 अप्रैल2021।उदयपुरवाटी उपखंड के मैनपुरा पंचायत के गांव हीरवाना गढ़ला कैंप में मंगलवार दोपहर तकरीबन12 बजे अज्ञात कारण से गरीब अभागी बंजारा का घर जलकर राख हो गया।इस दौरान मौके पहुंचे स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर रखा था जिसके सामने सब बेबस रहे । ग्रामीणों ने बताया की परिवार के सभी सदस्य मजदूरी पर व सवामणी में प्रसादी खाने गए थे पीछे से किन्ही कारणों से आग लग गयी और घर जलकर राख हो गया । इस आगजनी में तीन छप्पर दस क्विंटल गेहूं साठ हजार रुपए दो किलो चांदी व सोने के आभूषण चार पलंग व घरेलू सामान पड़ौसी का गैस सिलेंडर सभी जलकर राख हो गए। अब बचा है तो तन पर कपड़ा या सरकार पर आस जो भी इस घटना को देखें वह यही कहे की ऐसी अनहोनी भगवान किसी पर भी न होने दें।इस भयावह मंजर के बाद घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है, जो भी मौके पर जाता है वही परिवार के सदस्यों को सांत्वना देता है और यही कहता है की ऐसी अनहोनी भगवान किसी के साथ भी ना करें। इस अग्नि कांड मे पीड़ित परिवार के घरेलू सामान के साथ जरूरी कागजात और बच्चों के पढ़ने लिखने का सामान भी जलकर खाक हो गया। खबर लिखे जाने तक यह परिवार खुले आसमान के नीचे बैठा है दोपहर से लेकर अब तक मौके पर पटवारी भी मौका रिपोर्ट बनाने पहुंचा। आग के कहर से इस गरीब बंजारन का आशियाना छिन चुका है अब मदद की आस या तो स्थानीय लोगों से है या फिर प्रशासनिक नुमाइंदों से है देखते हैं आगे कौन होता है?
एक टिप्पणी भेजें