झुंझुनू। राकेश टिकैत पर हुये जानलेवा हमले का विरोध करते हुए शनिवार को सयुंक्त किसान मोर्चा द्वारा अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर देशभर में प्रदर्शन जारी है इसी क्रम में गुढ़ा गौढ़जी थाना अंतर्गत बालाजी चौकी पर किसानों द्वारा प्रदर्शन किया गया और मांग रखी कि किसान नेता राकेश टिकैत के हमलावरों को शीघ्र राज्य सरकार पकड़े । किसान नेताओं ने पुलिस चौकी प्रभारी बालाजी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया व अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।इस मौके पर युवा समाज सेवी नरेन्द्र गढ़वाल, जाट महासभा के महताब खरबास, मूलचंद खरींटा नरेंद्र पूनिया, पंकज नारनोलिया अनेक लोग उपस्थित रहे ओर केंद्र की इस तानाशाही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
एक टिप्पणी भेजें