झुंझुनू (प्रदीप गढ़वाल)। 25 मार्च 2021 को झुंझुनू कोतवाली थाना अन्तर्गत भारतीय स्टेट बैंक शाहवाला कुआं ब्रांच से एक रिटायर्ड फौजी अपनी बेटी की शादी के लिए 10 लाख रूपये निकलवाकर यह रूपये अपनी मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखकर रवाना हुआ था। उसी समय अज्ञात व्यक्तियों ने उसके 10 लाख रूपये चुरा लिये। इसी प्रकार की घटना झुंझुनू में कई अन्य जगह होने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए वारदात में शामिल अन्तर्राराज्य गैंग के तकरीबन 19वर्षीय चार मुल्जिमों स्वीफ्ट गाड़ी से मध्यप्रदेश से आते हुए को देर रात गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मुल्जिमान ने पूछताछ में सम्पूर्ण भारत में 100 से अधिक वारदातें करना कबूल किया है।
ये थी घटना 25 मार्च को परिवादी बनवारीलाल पुत्र बोयतराम जाति जाट उम्र 60साल
निवासी चिंचढौली थाना बगड़ जो सेना से रिटायर्ड है जिसकी बेटी की 2 अप्रैल को शादी थी जिसके लिए यह शाहवाला कुआं झुंझुनू एसबीआई से अपने खाता से रुपये निकालने आया था। उसके द्वारा 10 लाख रूपये निकलवाये थे रूपयो को एक कपड़े के थैली में डालकर मोटरसाइकिल की डिग्गी में पकड़कर रवाना होने लगा उसी दौरान किसी व्यक्ति ने रूपयों से भरा थैला पार कर लिया। इस पर मदनलाल कडवासरा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी ने जांच शुरू की।
सीसीटीवी ने दी पहली लीड
पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस पास सीसीटीवी फुटेज देखे तो दो तीन व्यक्ति बैक के अंदर व आस पास मंडरा रहे थे तथा जैसे ही पीड़ित बैंक से पैसे निकाल कर बाहर आया तो उनमें से एक मुल्जिम ने मौके का फायदा उठाकर पीड़ित का बैग पार कर लिया। सीसीटीवी फुटेज व मुखबिरी से मालुम हुआ कि इस घटना में हरियाणा या मध्यप्रदेश की सांसी गैंग शामिल हो सकती हैं। इस प्रकार की गैंग बहुत शातिर किस्म की है जो घटना के समय मोबाईल फोन काम में नही लेती है तथा यदि कहीं काम में लिया भी जाये तो फर्जी सिम प्रयोग करते हैं। घटना स्थल भी 100 कि मी दूरी पर हो सकते हैं। ऐसे में इन अपराधियों का पता लगाना बहुत बड़ी चुनौती था क्योंकि ये किसी भी प्रकार का कोई सुराग नहीं छोड़ते है।टीम की अथक मेहनत कर इस प्रकार की अन्य जगह हुई वारदातों का कार्यप्रणाली. सीसीटीवी फुटेज का डाटा भी इकट्ठा कर विश्लेषण किया गया। जयपुर, अजमेर, सीकर, पाली, जोधपुर, नागौर में भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले । होटलो, धर्मशालाओं तथा हाईवे पर पूछताछ की गई। जिससे टीम को अपराधियों के बारे में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई। तलाश के दौरान टीम को पुख्ता सूचना प्राप्त हुई की यह गैंग कार लेकर पुनः राजस्थान में वारदात करने आ रही है जिस पर टीम द्वारा तत्परता बरतते हुए मुखबीर सूचना ये तकनीकी मदद से सोमवार देर रात चार मुल्जिमान को कार के मध्यप्रदेश से आते हुए गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। गिरफतार मुल्जिमान ने पूछताछ में बैंक से पैसे चुराने शादियों में पैसे चुराने सहित कोई वारदात कबूली है।
एक टिप्पणी भेजें