किसान बिल और महंगाई के विरोध में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन


झुंझुनू। राष्ट्रीय सचिव  व राजस्थान प्रभारी मंजू भरत तोगड़ के झुंझुनू आगमन पर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुधींद्र मूंड के नेतृत्व में किसान बिल और महंगाई के विरोध में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर मंजू तोगड़ ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान बिल लाकर कर किसानों की वैसे ही कमर तोड़ दी है देशभर में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आम आदमी भी बेहाल है । इससे पहले एक निजी रेस्त्रां में  कांग्रेस कार्यकर्ताओं की  प्रभारी ने मीटिंग ली और उपचुनाव सहित शीर्ष नेतृत्व द्वारा भेजे गए संदेश पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को दिए । इस दौरान जिलाध्यक्ष मुंड ने कहा कि सुजानगढ़ उपचुनाव में किसान बिल और महंगाई के दोनों मुद्दों पर केंद्र सरकार की तानाशाही आमजन के सामने है इसका मुंहतोड़ जवाब जनता वोट के माध्यम से देगी और कांग्रेस को जीत दिलाएगी। प्रदर्शन के दौरान मनफूल डेला, विपिन पूनिया अनूप गुर्जर मनोज कटेवा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने