जाग्रत न्यूज। पशु विज्ञान केंद्र झुंझुनू के द्वारा आज विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । विश्व पशु चिकित्सा दिवस अप्रैल महीने के अंतिम शनिवार को पूरे विश्व भर में मनाया जाता है।
इस अवसर पर केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने पशुपालकों को जूनोटिक बीमारियों के बारे में जानकारी दी । जूनोटिक बीमारियां ऐसी बीमारियां होती हैं जो मानव मात्र से पशुओं में तथा पशुओं से मानव मात्र में हो सकते हैं । उन्होंने रेबीज, टीबी व ब्रुसेलोसिस जेसे महत्वपूर्ण बीमारियों से पशुपालकों को जागरूक किया। पालतू कुत्तों में वैक्सीन लगाने के प्रति जागरूक किया। दूध को हमेशा उबालकर के काम में लेने की सलाह दी तथा डेयरी पशुओं में गर्भपात होने पर पशु को अलग करने की तथा डॉक्टर की सहायता से इलाज़ करवाने पर ज़ोर दिया।
केंद्र के डॉ सुखवीर ने बताया कि पशुपालन सकल घरेलू उत्पादन में महत्वपूर्ण कड़ी है व उन्नत पशुपालन कर इसको ओर सुदृढ़ किया जा सकता है। डॉ विपिन चंद्र ने भाग लेने वाले सभी पशुपालकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
खबर शेयर करे
http:// jagratnews.com लाईक करे
एक टिप्पणी भेजें