अज्ञात चोर अंधेरे का फायदा उठाकर करते हैं डीपी चोरी, कई दिनों तक बाधित रहती है बिजली सप्लाई

झुंझुनू(सुरेन्द्र बागड़वा)14 अप्रैल। उदयपुरवाटी उपखंड के मैनपुरा पंचायत के गांव गढ़ला कैंप में मंगलवार रात को झुंझुनू रोड पर थ्री फेस डीपी चोर चोरी कर ले गए इस इलाके में लाइट रात 2 बजे से ही चली गई थी जब सुबह ग्रामीणों ने देखा तो यहां से डीपी को पोल से नीचे गिरा कर उसमें तोड़फोड़ की व तेल गिराकर उसका सामान चुरा ले गए।
तकरीबन 20  रोज पहले भी गढला कला में सिंगल फेस की डीपी चोरी हो चुकी है जिसका भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिला , मुर्गी फार्म के पास डीपी चोरी हो चुकी है । ऐसी घटनाओं को देखते हुए डीपी चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं लगातार इन चोरियों को देखते हुए ग्रामीणों में आक्रोश है व इस गांव में चोरों के प्रति भय का माहौल बना हुआ है अगर प्रशासन सक्रियता से जांच करें तो इन चोरों को पकड़ा जा सकता है अगर समय रहते प्रशासन जल्दी नही जगा तो इस इलाके में और भी चोरियां हो सकती है।

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने