निजी बीमा कंपनियों से कई गुना सस्ती है चिरंजीवी बीमा योजना
पंजीयन की तिथि 30 अप्रेल तक बढ़ाई
झुंझुनू। अक्सर लोग निजी बीमा कंपनियों के कई तरह की शर्तो के चलते बीमा नहीं करवाते हैं। क्योंकि कई सारी औपचारिकताओं के बावजूद भी पलड़ा बीमा कंपनियों की तरफ ही झुका रहता है। ऎसे में मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के लिए सौगात बनकर आई है। इस योजना में सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इसमें परिवार के सदस्यों की कोई सीमा नहीं रखी गई है, जबकि निजी बीमा कम्पनीयों की पॉलिसी में परिवार के सदस्यों की संख्या के आधार पर प्रीमियम की राशि तय की जाती है। चिरंजीवी बीमा योजना में जन आधार कार्ड में शामिल परिवार के सभी सदस्यों को बीमा का लाभ मिलता है।
इसके अलावा प्रीमियम की राशि की बात करें तो 5 लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा के लिए निजी बीमा कंपनियां तकरीबन 10 हजार रुपए वार्षिक प्रीमियम लेती है, जबकि चिरंजीवी योजना मे ये महज 850 रुपए में ही हो रहा है। यानी निजी कंपनियों की तुलना में तकरीबन कई गुना सस्ती दर पर आम लोगों को ये बीमा कवर उपलब्ध होगा। जिला कलक्टर उमरदीन खान और अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने आमजन से इस योजना का लाभ उठाने और अधिक से अधिक पंजीयन करवाने की अपील की है।
ऎसे करें आवेदन ः
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन के लिए आपको केवल किसी भी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर जन आधार कार्ड के नंबंर के जरिए अपना ऑनलाइन पंजीयन करवाना है। इसके बाद आप अपने स्वास्थ्य बीमा के बाण्ड की प्रतिलिपि भी ले सकते हैं। जनआधार कार्ड नंबर नहीं होने की स्थिति में पहले जन आधार कार्ड नंबर लेना होगा।
यह है इस योजना के पिटारे में ः
गौरतलब है कि पहले से चल रही स्वास्थ्य बीमा योजना में केवल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र लाभार्थियों को ही उस योजना का लाभ मिल रहा था। लेकिन अब चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राज्य सरकार के संविदाकर्मी, लघु एवं सीमांत कृषकों को भी बीमा कवर के साथ चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल पायेगा। साथ ही प्रदेश के सरकारी कर्मचारी व पेंशनर्स के परिवारों को छोड़कर अन्य सभी परिवार बीमा प्रीमियम की 50 फीसदी राशि यानी महज 850 रूपये पर वार्षिक पर 5 लाख रूपये तक की चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
यह है योजना की मूल भावनाः
चिंरजीव यानी चिरकाल तक स्वस्थ जीवन जीना। ऎसी कामना अक्सर बुजुर्ग पांव छूने पर आशीर्वाद देते वक्त करते हैं। ऎसी ही कुछ मंशा राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में भी जाहिर की है। खास बात ये है कि अन्य बीमा योजना में जहां चिंरजीवी होने या स्वस्थ जीवन होने की बजाय बीमारियों का जिक्र ज्यादा होता है, वहीं इस योजना की मूल भावना में लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है और दुर्भाग्यवश बीमार होने पर उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। जिला कलक्टर उमरदीन खान और अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने आमजन से इस योजना का लाभ उठाने और अधिक से अधिक पंजीयन करवाने की अपील की है। पहले पंजीयन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल थी, जिसे बढ़ाकर 30 अप्रेल कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें