झुंझुनू (प्रदीप गढवाल)। लंबे समय बाद फिर से उदयपुरवाटी मे राजनीति गर्माहट आ गयी हैं। गुरूवार को पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक मे उदयपुरवाटी प्रधान व उनके समर्थकों के साथ वर्तमान विधायक की नोकझोंक हो गई । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा हैं। पूरे मामले के घटनाक्रम को लेकर उदयपुरवाटी प्रधान माया गुर्जर ने झुंझुनू स्थित रोड़ नंबर तीन पर पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के निवास स्थान पर गुरूवार शाम पत्रकार वार्ता आयोजित की जिसमें प्रधान माया गुर्जर ने विधायक राजेंद्रसिंह गुढ़ा पर गंभीर आरोप लगाए। प्रधान गुर्जर ने बताया कि मेरी अध्यक्षता में पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई थी। बैठक में मौजूद विधायक राजेंद्र गुढ़ा व विकास अधिकारी बाबुलाल रैगर ने मेरे उपर दवाब बनाकर तकरीबन 8 माह पुरानी कुछ स्वीकृतियों में हस्ताक्षर करवाने चाहते है तब मैने कहा की में फाइलों का अध्ययन करूंगी क्या उचित स्वीकृतियां उचित है। तब विधायक व विकास अधिकारी ने कहा की हम कुछ नही सुनेंगे तथा इस मीटिंग में हस्ताक्षर करने पडेंगे। प्रधान ने बताया कि तब मैने कहा की यह जून माह की स्वीकृति है अब तक क्यों नही कि तो विधायक ने कहा आपको हस्ताक्षर करने पडेंगे और विकास अधिकारी ने कहा की आप अभी इसके हस्ताक्षर हाथ पकड़ कर कराओ। बैठक के दौरान विकास अधिकारी बाबुलाल रैगर मेरी तरफ आने लगा तो मैने मेरे पति रामनिवास व अन्य व्यक्तियों को बुलाकर कहा की यह लोग मेरे साथ जबरदस्ती कर रहे है। इन्होंने कहा की आप बाहर जाओ तो मैं उठकर मीटिंग हॉल से बाहर आने लगी तो सभी सदस्य व सरपंचगण भी बाहर आकर विधायक व विकास अधिकारी का विरोध करने लगे तो विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने आकर मेरे साथ धक्का देकर जातिगत अभद्र टिप्पणी की। इसके बाद लोग नारेबाजी करने लगे तो विधायक ने पुलिस बुलाकर मेरे पति को गिरफ्तार करने को कहा तो वहां मौजूद सभी लोगों ने इसका विरोध किया।
विकास अधिकारी ने मेरे पति व पूर्व सरपंच गणेश गुप्ता व सुरेश भास्कर, चंद्रपाल के खिलाफ राजकार्य बाधा का प्रकरण दर्ज करवा दिया जो गलत है। प्रधान गुर्जर ने बताया कि यह तानाशाही है में अति अन्य पिछड़ा वर्ग महिला हूं जनता ने मुझे प्रधान बनाया है तो विधायक मुझे फंसा रहे है तथा परेशान किया जा रहा है। तथा निर्दोष लोगों को झुठा फंसाया जा रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है। तथा उक्त घटना घटित करना मुझे दबाने के लिए किया जा रहा है लेकिन में विधायक की तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ुगी चाहे इसके लिए मुझे लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करना भी पड़ जाए। मैं विधायक व विकास अधिकारी के खिलाफ जल्द आंदोलन करूंगी। पत्रकार वार्ता के दौरान जिला परिषद सदस्य अजय भालोठिया, बंसत चौधरी रघुनाथपुरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें