झुंझुनू (प्रदीप गढवाल)। गुरुवार को पशु विज्ञान केंद्र झुंझुनू में आत्मा योजना अंतर्गत दो दिवसीय पशु रोग प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया । केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि शिविर में केन्द्र के डॉ. कमल मोहन ने पशुओं में होने वाली महत्वपूर्ण बीमारियों के कारण बचाव, इलाज व रोकथाम संबंधी जानकारी दी साथ ही किस प्रकार टीकाकरण समय पर करवाकर पशुओं को भयंकर रोगों से बचाया जा सकता है तथा पशु रोगों में बचाव पर ज्यादा ध्यान देने की सलाह दी l केन्द्र के डॉ. सुखवीर सिंह ने पशुओं में होने वाली खानपान सम्बन्धित बीमारियों की जानकारी दी साथ ही पशुओं में विभिन्न मिनरल्स व विटामिन्स की कमी से होने वाले रोगों तथा पशु आहार आदि के बारे में विस्तार से बताया। शिविर के अंत में पशुपालकों की एक प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें प्रमोद कांटीवाल जी, मुकेश गर्वा जी व आरिफ अली जी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। शिविर में जिले के 30 पशुपालकों ने भाग लिया तथा प्रमाणपत्र प्राप्त किया।
एक टिप्पणी भेजें