झुझुनू (जाग्रत न्यूज) । पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता दिलीप गांधी के निधन पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष इजी0 प्यारेलाल ढूकिया ने दिलीप गांधी के निधन पर दुख जताया और उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं. ढूकिया ने अपने ट्वीट में लिखा, उन्होंने महाराष्ट्र में बीजेपी को मजबूत करने के लिए बहुत प्रयास किए, उन्होंने ट्वीट कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि गांधी ने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में जहाजरानी मंत्री थे. दिलीप गांधी तीन बार लोकसभा सांसद रहे. उन्होंने महाराष्ट्र की अहमदनगर सीट से साल १९९९ से लगातार तीन बार लोकसभा चुनाव जीता था। दिलीप गांधी २०१९ लोकसभा चुनाव भी लडऩा चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत ८० के दशक में की थी। इसी प्रकार मण्डावा के पूर्व चेयरमैन राधेश्याम सैनी, पार्षद मो. इब्राहिम,संदीप शर्मा, गोविन्दराम जोशी युवा नेता हितेष प्रजापति ने भी गांधी के निधन पर संवेदना व्यक्त की है।
एक टिप्पणी भेजें