देवनारायण मंदिर उदावास में शिव मूर्ति एवं भुणा जी की मूर्ति की स्थापना की गई एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
झुंझुनू। गुर्जर समाज के आराध्य देव श्री देवनारायण भगवान मंदिर के शिव मूर्ति एवं भुणा जी की मूर्ति का अनावरण किया गया।जिलाध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर ने बताया है किजिसमें बुधवार को 151 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली गई रात्रि को जागरण हुआ गुरूवार सुबह 9बजे हवन यज्ञ किया गया वो देशी धी के पेड़ो का प्रसाद किया गया जिसमें देव महाराज के भक्त महंत श्री बच्चनाराम जी अधाणा ने बताया है कि आस पास के समाज द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर हरिसिंह भरगड़,कुरडा़राम कोली, रामेश्वर कसाणा, रणवीर अधाना, सुबेदार महावीर सिंह, सुबेदार फूलचंद अधाणा, बाबुलाल अधाणा,सुल्तान भलगड़, अरविंद गाड़ोदिया,कुंदन सिंह,सतीस मील,किशोर टांई,कैलाश मील,श्रीराम रेपस्वाल रामसिंह शेषमा, राजेंद्र नून, धर्मपाल गुर्जर केसरीपुरा आदि मौजूद थे इस मौके पर समाज सेवक धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि समाज में बाल-विवाह पहाड़ी क्षेत्रों में बालिका शिक्षा, मृत्यु भोज, एवं देवनारायण कोष से मिलने वालें नियमों में देवनारायण मंदिरों को भी शामिल किया जाए
श्री देवनारायण महाराज के भक्त महंत बच्चनाराम अधाणा ने बताया कि गुर्जर छात्रावास की भी आवाज उठाई और बनवाने का आग्रह किया गया है
एक टिप्पणी भेजें