झुंझुनू(रियाज खान)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो समुदायक भवन मे आयोजित शादी समारोह का बताया जा रहा है इस वीडियो में बाराती ही आपस में फाइटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं । वर पक्षों की ओर से थाने में रिपोर्ट भी दी गई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। जाग्रत न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला फतेहपुरिया के एक परिवार की शादी थी। जिसमें दो बारातें आई थी। एक बारात मंड्रेला से तो दूसरी बारात स्थानीय थी। किसी बात को लेकर दोनो पक्षों में आपसी तकरार हो गई और तकरार झगड़े मे तब्दील हो गया, आपसी झगड़े में दो रिश्तेदारों को आपस रिश्तेदारो को आपसी चोटे भी आई है जो रिश्ते में मामा भांजा है। हालांकि वायरल वीडियो की जाग्रत न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है।
एक टिप्पणी भेजें