झुंझुनू।21 मार्च(रियाज खान)। मुरादाबाद यूपी से लोकसभा के प्रत्याशी रहे भारत केे ख्यातनाम एवं मशहूर शायर कांग्रेस नेता ईमरान प्रतापगढ़ी रविवार को निजी यात्रा पर झुंझुनू आए। ईमरान यहांं जिले के भामाशाह व समाज सेवी रहे मरहूम डॉ. सलाऊदीन चोपदार के निधन होने के बाद जिला मुख्यालय स्थित राजस्थान हर्बल में डॉ. सलाऊदीन चोपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी की टीम एवं उनके परिजनों से मिलने पहुंचे।ऊर्दू अदब के रोक स्टार कहे जाने वाले ईमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि डॉ. चोपदार ने हमेशा दुनिया में रहते हुए मजलूमों एवं असहाय परिवार की मदद की। गत वर्ष झुंझुनूं में हुए मुशायरे का जिक्र करते हुए कहा कि डॉ. एस डी चोपदार के साथ पूरा दिन बिताया था, वे शालीनता एवं सद्भाव के प्रतिक थे, उनके जाने से झुंझुनूं के लोगों ने एक नायाब हिरा खोया है, वे झुंझुनूं की शान थे, लोगों के प्रति उनका स्नेह एवं जुड़ाव था, वे हमेशा लोगों के दिलो में जिंदा रहेंगे। प्रतापगढ़ी ने कहा कि डॉ. सलाऊदीन चोपदार झुंझुनूं की महान शख्सियत थी, कोरोना ने हमसे छिन लिया है, कोरोना काल के कारण मुझे डॉ. चोपदार के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई उनके जनाजे में शामिल नहीं हो पाया। उनके परिवार के लोगों से मिलकर ढ़ंाढ़स बंधाया, उनके चश्मों चिराग को उनके लिए दुआएं की और डॉ. चोपदार को खिराजे अकीदत पेश की। उन्होंने कहा कि डॉ. चोपदार जैसे लोग समाज एवं मुल्क के लिए बहुत जरूरी है, इसी तर्ज पर यहां उनके तीन नायाब सितारे डॉ. सत्तार दीवान, एम.डी.चोपदार, सलीम दीवान तीनों पुत्रा सामाजिक कार्य कर आमजन की समस्यों को दूर कर समाज में अनूठी मिसाल पेश कर उनके नाम को रोशन कर रहे है। डॉ. सलाऊदीन चोपदार के हक में हाजी फारूख खां सोती ने दुआएं मग्फिरत करवाई, प्रतापगढ़ी ने खिराजे-अकीदत पेश करते हुए उनके हक में दुआ-ऐ-मग्फिरत की।
इससे पूर्व डॉ. सलाऊदीन चोपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी टीम के सदस्यों ने शायर ईमरान प्रतापगढ़ी का अग्रसेन सर्किल पर माला पहनाकर स्वागत किया। सोसायटी के सदस्यों एवं राजस्थान हर्बल के कर्मचारियों ने प्रतापगढ़ी का माला, शाफा एवं शॉल पहनाकर ईस्तकबाल एवं अभिनंदन किया। ईमरान प्रतापगढ़ी को सोसायटी सदस्यों ने गत वर्ष ऑल इंडिया मुशायरे की फोटो का चित्रा भेंट किया। जाग्रत न्यूज़ के झुंझुनू ब्यूरो हेड रियाज खान की रिपोर्ट के अनुसार ईमरान प्रतापगढ़ी ने राजस्थान हर्बल में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की सरकार ने तीन काले कानून लाकर देश के किसानों को तोड़ने का काम किया है, किसान पिछले कई महिनों से सड़को पर है, उनकी बात को केन्द्र सरकार सुनने को तैयार नहीं है, देश को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। जनता के हितों की बात करने वाली मोदी सरकार को जनता नकार रही है। देश का नेतृत्व प्रियंका गांधी एवं राहुल गांधी ने कमान संभाल रखी है, केन्द्र की सरकार हम दो हमारे दो की सरकार है। केन्द्र की भाजपा सरकार अहंकार में डुबी हुई है। उतर प्रदेश की सरकार में थाने बिक रहे है, हर मंत्री और वहां कि योजनाएं फैल साबित हो रही है। यूपी में भाजपा समाज को तोड़ने का काम कर रही है, वहां घ्रुवीकरण की राजनीति कर रही है।
इस दौरान इस दौरान एडवोकेट जहीर मो. फारूकी, साजिद दीवान चोपदार, मनवर दीवान चोपदार, हाजी फारूख खां सोती, सोसायटी कप्तान अली हसन परवेज बाबू भाई, एड़वोकेट इरशाद फारूकी, पार्षद यूनूस रहमानी, मनवर दीवान चोपदार, ईमरान राईन मंडेªलिया, ईमरान मणियार, अरमान दीवान, सोसायटी सदस्य यूनूस रंगरेज, ईस्तियाक कुरैशी, मों. शरीफ, सलीम गहलोत, यूनूश चौधरी, पूर्व पार्षद ईदरीश राईन, तनवीर चौधरी, बबलू किलानियां, चौधरी ईमरान राईन, ईस्तियाक कुरैशी, ईरफान पहाडि़यान, मतलूब चायल, दिलावर खान, जब्बार बगडि़या, ईरफान खान, अमित जांगिढ़, संजय सोगी, अमन मसीह सहित अनेक सोसायटी सदस्य एवं राजस्थान हर्बल के पदाधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें