झुंझुनू।19मार्च(प्रदीप गढवाल) नगर परिषद ने नगरीय विकास कर जमा नहीं करवाने पर गुरुवार को तीन संस्थाओं से 75 हजार राजस्व वसूला है वहीं एक भूखंड को सीज किया गया है। राजस्व अधिकारी व राजस्व निरीक्षक और नगर परिषद कार्मिकों की उपस्थिति में यह कार्रवाई की गई। नगर परिषद राजस्व अधिकारी नेहा चौधरी ने बताया कि शहर में लंबे समय से कई व्यक्तियों और संस्थाओं द्वारा नगरीय विकास कर नहीं जमा कराया गया था इसको लेकर यह कार्रवाई की गई है। सैनिक नगर स्थित बालाजी भोजनालय पर 12071 रुपए गुढ़ा रोड स्थित जय हनुमान बिल्डिंग मटेरियल पर 28236रू रोड नंबर 3 पर विकास एग्रीकल्चर पर 35029रू बकाया थे जिनसे तकरीबन 75336रू का नगर परिषद विकास कर वसूला गया है। व चूरु बाईपास से पीपली चौक जाने वाली सड़क पर स्थित बन्ना जी बिल्डिंग मटेरियल पर 124302 रूपये बकाया थे जिसको सीज कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें