दो दिवसीय डेयरी प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का समापन


झुंझुनू।  17 मार्च 2021 बुधवार को  पशु विज्ञान केंद्र झुंझुनूं मे आत्मा योजना अंतर्गत दो दिवसीय डेयरी प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का समापन हो  गया । केंद्र प्रभारी अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि  श्री रामकरण सैनी उपनिदेशक कृषि एंव पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) ने आए हुए किसानों को कृषि एंव पशुपालन से जुड़ी समस्याओं व उनके निराकरण पर प्रकाश डाला तथा महत्वपूर्ण जानकारियां दी केन्द्र के डॉ. कमल मोहन ने देशी गोवंश की विभिन्न नस्ल के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया तथा डेयरी पालन में नवीन तकनीकी अपनाकर कैसे अधिक लाभ कमा सकते हम आदि के बारे में बताया। केन्द्र के डॉ. सुखवीर सिंह ने पशुओं  के प्रमुख संक्रामक रोग तथा बचाव व पशुओं की प्रसव के समय देखभाल आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में पशुपालकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए शिविर में 30 पशुपालकों ने भाग लिया।

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने