दो दिवसीय डेयरी प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
झुंझुनू 16 मार्च।(प्रदीप गढवाल) मंगलवार को पशु विज्ञान केंद्र झुंझुनू में आत्मा योजना अंतर्गत दो दिवसीय डेयरी प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया । शिविर में केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने आए हुए पशुपालकों का स्वागत व्यक्त किया और डेयरी प्रबंधन में पशु प्रजनन से जुड़ी विभिन्न जानकारी जैसे फुराव की समस्या, कृत्रिम गर्भाधान, बांझपन के कारण व निवारण आदि के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया । केंद्र के डॉ. कमल मोहन ने आवास व्यवस्था, समय पर टीकाकरण व कृमिनाशक दवा का प्रयोग, अजोला लगाने की विधि तथा फायदे व साइलेज बनाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। केन्द्र के डॉ. सुखवीर सिंह ने संतुलित आहार चारे का यूरिया गुड़ उपचार, मिनरल मिक्सचर तथा तथा दाना मिश्रण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसी दौरान विरबेक से पधारे रतन शर्मा ने भी पशुपालकों को डेयरी प्रोडक्ट्स से संम्भधित जाकारियां दी। शिविर में 30 पशुपालकों ने भाग लिया।
एक टिप्पणी भेजें