कार्यक्रम की अध्यक्षता ई.प्यारेलाल ढूकिया ने की
झुंझुनू (सुरेंद्र बांगड़वा)।मण्डावा के गाँगियासर मेे सती माता के मंदिर बिरमी मे भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार से शुरू हो गया।शिविर के मुख्य अतिथि जिला महामन्त्री सरजीत सिंह चौधरी व अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया रहे । इस मौके पर सरजीत चौधरी ने कहा की किसानों को राजनीति पार्टियों से जुड़े लोग बरगलाकर उनका उपयोग कर रहे हैं। इस दौरान प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि केन्द्र सरकार तथा पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पंहुचाने, संगठन मजबूती, भाजपा पार्टी का इतिहास, कार्य पद्धति व पार्टी के प्रति विचारधारा की जानकारी दी एवं कांग्रेस शासनकाल की विफलता के बारे में बताया। इस अवसर पर राकेश सहल पूर्व मंडल अध्यक्ष, नरेन्द्र सिंह शेखावत मंडल उपाध्यक्ष, हनुमान सिंह महला, बनवारी लाल मेधवाल, सुभाष जांगिड़, नरेश बंका मंडल महामन्त्री, बीरबल भांमू शक्ति संयोजक, लादूराम दर्जी, रामनारायण महला, हनुमान सिंह कालेर, देवी सिंह शेखावत, रामावतार जोशी, राधेश्याम जांगिड़, सन्तोष मुनीम, छगन प्रजापत, रतन दर्जी, स्वरुप सिंह शेखावत, जगदीश मेधवाल, सूरज भान सैनी, रामप्रताप महला, सरवन कुमार उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें