खेतड़ी से जसरापुर रोड का होगा सुदृढ़ीकरण
40 करोड़ रूपये मुख्यमंत्री बजट मे स्वीकृत
झुंझुनू (रियाज खान) । खेतड़ी से जसरापुर होकर बड़ागांव आने वाली मुख्य सड़क कि अब तस्वीर बदलने वाली है इसकी प्रमुख वजह है मुख्यमंत्री बजट घोषणा में 40.करोड़ रु स्वीकृत हुए हैं जो इस सड़क निर्माण के सुदृढ़ीकरण मे खर्च किए जाएंगे ।जिला कलक्टर उमर दीन खान ने शनिवार को 35 किमी
खेतड़ी से जसरापुर सड़क का निरीक्षण किया। यह सड़क उदयपुरवाटी और खेतड़ी विधानसभा के क्षेत्र को जोड़ती है। जिला कलेक्टर ने बताया कि यह मुख्य सड़क है परन्तु इसकी हालत बहुत ज्यादा खराब है। इसके सुदृढ़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री बजट घोषणा में 40 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसके बाद इस खस्ता हाल सड़क को 7 मीटर तक चौड़ी करने तथा नया डामरीकरण करने का कार्य किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि बजट घोषणा के कार्यों की प्रभावी क्रियान्विति के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सावर्जनिक निर्माण विभाग के एस.ई. नरेन्द्र कुमार जोशी ने बताया कि इसके लिए गत दिनों 17 फरवरी 2021 को आयोजित डीएमएफटी बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने आवश्यक निर्देश दिए थे। इसके बाद निविदाएं आमंत्रित कर ली गई है, जिसके लिए 8 अप्रेल 2021 तक का समय दिया गया है। निरीक्षण के दौरान खेतड़ी उपखण्ड अधिकारी राजपाल यादव, तहसीलदार किशन सिंह यादव भी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें