हेलीकॉप्टरनुमा आकृति का मिला पाकिस्तानी गुब्बारा,
हवा के रुख के साथ उड़ कर आया भारतीय सीमा में, पुलिस जुटी है मामले की जांच करने में
श्रीगंगानगर। एक हेलिकॉप्टर की आकृति का पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने जब पाकिस्तानी गुब्बारा उड़ता हुआ देखा तो उन्होंने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी।पुरा मामला घड़साना थाना क्षेत्र के गांव धांधू गांव का हैं ।
हवा के रुख के साथ भारतीय सीमा में आए पाकिस्तानी गुब्बारे पर अंग्रेजी भाषा में PIA लिखा हुआ है। ग्रामीणों की सूचना के बाद घड़साना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हेलीकॉप्टर की आकृति का पाकिस्तानी गुब्बारा अपने कब्जे में ले लिया है ।
हालांकि प्रारंभिक जांच में गुब्बारे के साथ कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है । बरहाल पुलिस ने पाकिस्तान से हवा के रुख के साथ उड़ कर आए पाकिस्तानी गुब्बारे को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि राजस्थान प्रदेश के सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर में गाहे-बगाहे हवा के रुख के साथ पाकिस्तानी गुब्बारे आते रहते हैं और अक्सर खेतों में काम करने के दौरान ग्रामीणों को यह पाकिस्तानी गुब्बारे मिल जाते हैं।( खबर: जाग्रत न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार)
एक टिप्पणी भेजें