महाशिवरात्रि पर्व पर जाग्रत न्यूज़ का कार्यक्रम आयोजित
न्यूज डेस्क । महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर जाग्रत न्यूज़ पोर्टल का उद्घाटन समारोह आयोजित किया।इस मौके पर पोर्टल से जुड़े प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए। शिव आरती के साथ यह पोर्टल पर खबर लगाकर इसे अधिकारिक रूप से लाँच किया गया। जाग्रत तक न्यूज़ पोर्टल सीएमडी रियाज, पीके जाट सुरेन्द्र सिंह ने बताया की यह पोर्टल अन्य पोर्टल की तुलना में हटकर है क्योंकि यहां वही खबरें समाहित कर प्रकाशित की जाएंगी जिन खबरों से आमजन प्रभावित होता है जो उन्हें जाग्रत करेंगी।
हमारी अंतश्चेतना को जागृत करने का महान रात्रि पर्व महाशिवरात्रि की आप सभी को हार्दिक बधाई !!
सम्पूर्ण ब्रह्मांड के माता - पिता का आशीर्वाद एवं कृपा - वर्षा हम पर निरंतर होती रहे । हम सबका कल्याण हो ।
शुभकामनाएँ ।।
एक टिप्पणी भेजें