झुंझुनू। शुक्रवार को पशु विज्ञान केंद्र झुंझुनूं में आत्मा योजना अंतर्गत दो दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया की शिविर में केन्द्र के डॉ. कमल मोहन ने आए हुए पशुपालकों का स्वागत किया तथा बकरियों की विभिन्न नस्ल के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया व आवास व्यवस्था आदि के बारे में बताया। केन्द्र के डॉ. सुखवीर सिंह ने बकरियों के लिए संतुलित आहार तथा दाना मिश्रण के बारे में विस्तृत जानकारी दी l इसी दौरान डॉ. मनफूल जाखड़ ने बकरियों में टीकाकरण तथा कृमिनाशक दवाओं के प्रयोग तथा अन्य कई जानकारियां दी। शिविर में 30 पशुपालकों ने भाग लिया।
एक टिप्पणी भेजें