महापंचायत के लिए किसानों ने बांटे पीले चावल


 

धरना स्थल पर आज करेगे सद्बुद्धि यज्ञ ः किसान  संयुक्त मोर्चा
झुंझुनू 10 । उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के बालाजी स्टैंड पर  संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना पांचवें दिन भी जारी रहा धरने में कार्यक्रम का कैलेंडर जारी किया गया। 11 फरवरी को सरकार को हठधर्मिता को तोड़ने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ धरना स्थल पर कर काले कानून के खिलाफ आहुति दी जाएगी । शुक्रवार को दिल्ली के बॉर्डर पर सम्मिलित हुए किसानों को सम्मानित किया जाएगा तत्पश्चात प्रत्येक ग्राम में जनसंपर्क कर महापंचायत के लिए पीले चावल बाटेंगे धरने स्थल पर सुबह से शाम तक गहमागहमी जारी रही तथा सरकार विरोधी गगनभेदी नारे लगते रहे में धरने में दयानंद गढ़वाल कुलडाराम जाखड़ कैप्टन जगमाल खेदड़ व्याख्याता शीशराम खेदड़ नथमल खेदड़ चौधरी महिपाल सिंह सुनील खेदड़ पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी पूर्व सरपंच पहलाद सिंह गिल पूर्व जिला परिषद सदस्य राजीव गोरा मूलचंद खरीटा महावीर खरबास फूलचंद बुडानिया रामनिवास खटकड़ संजय महला  विक्रम महिला सोहनलाल खेदड़ हनुमान खेदड़ महावीर खेदड़ रामप्रताप खेदड़,कुशलाराम बनवारी लाल ढाका प्यारेलाल झाझड़िया, गुलज़ारीलाल मुंड बोयतराम पायल मनिराम रोलान रिशालसिंह मीना सहित काफी लोग उपस्थित थे।

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने