सात सूत्रीय मांगे नहीं मानी जाती तब तक बालाजी स्टैंड पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा- संयुक्त किसान मोर्चा
धरने पर नई आगामी रणनीति जल्द बनाई जाएगी ;सुनील खेदड़
झुंझुनू। गुढ़ागौढ़जी कस्बे के निकटवर्ती बालाजी स्टैंड पर सात सूत्रीय मांंगो को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बालाजी स्टैंड पर धरना निरंतर जारी हैं। धरने पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि जब तक हमारी किसान हितों की सात सूत्री मांगे नहीं मानी जाती है तब तक धरना चालु रहेगा। धरना स्थल पर चौधरी महताब सिंह ने बताया की तीनों काले कृषि कानून वापिस लेने, समर्थन मुल्य पर खरीद की कानूनी गारंटी देने, किसानों पर लगाये गये झुठे मुकदमे वापिस लेने, आन्दोलन में जान खोने वाले किसानों को शहीद का दर्जा दिलाने, प्रस्तावित विधुत विधेयक बिल निरस्त करने, रोजगार को मुल अधिकारो से जोड़ने व आवारा पशुओं से कृषि को बचाने आदि सात सुत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे है।
इस दौरान धरने में सुबेदार जगमाल खेदड़, खेमचंद गुर्जर ,पूर्व अध्यक्ष फुलचंद बुडानिया , कुशलाराम ओला, सुनिल खेदड़, मनीराम रोलान, दयानन्द गढ़वाल, रामनिवास खटकड़, प्यारेलाल झाझड़िया हासलसर, लक्ष्मण सिंह शेखावत, रामेश्वर खेदड़, भानाराम गढ़वाल, चौधरी महताब सिंह व विकास मुंड हरकेश झाझड़ियां, अनिल बुडानिया विकास खिवासर, विनोद झाझड़िया , बनवारी लाल ढाका, जानसु, चुटकी आदि किसान शामिल हुए।
एक टिप्पणी भेजें